Gadgets
WhatsApp
पर चैट करना हुआ मजेदार, आ गया नया Chat themes फीचर
By Pannelal Gupta
Oct. 09, 2024
दुनियाभर में करीब 3 बिलियन से अधिक लोग मैसेजिंग के लिए इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए अच्छी खबर आई है। वॉट्सऐप ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है
अब आपको वॉट्सऐप पर चैटिंग का एक नया अनुभव मिलने वाला है, जो पहले से ज्यादा मजेदार होगा
वॉट्सऐप ने अपने iOS के लिए नया Chat Theme फीचर रोलाउट किया है
नए Chat Theme फीचर में यूजर्स को 22 अलग-अलग थीम ऑप्शन मिलेंगे जिनके कलर यूजर्स कस्टमाइज कर पाएंगे
नए फीचर से कंपनी अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को कस्टमाइज चैट इंटरफेस और अलग-अलग थीम से और बेहतर करना चाहती है
वॉट्सऐप स्टेटस सेक्शन में प्राइवेट मेंशन फीचर भी लाया गया है, यह फीचर स्टेटस अपडेट करने के दौरान यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स को टैग करने के काम आएगा।
टैग किए कॉन्टैक्ट को स्टेटस के बारे में नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे यूजर आसानी से स्टेटस को शेयर कर पाएंगे।
Next Story
ऑनलाइन पैन कार्ड में करें कोई भी बदलाव