Viral

ChatGPT ने लिखा ब्रेकअप लेटर, पढ़कर सदमे में चला गया शख्स!

By Ritika

Aug 29, 2024

टेक्नोलॉजी आज प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। इसका इस्तेमाल किए बगैर लोग एक पल के लिए भी नहीं थमते हैं

Source-Pexels Source-Reddit

ये ही नहीं आजकल लोग अपने सवालों के जवाब के लिए या राइटिंग के लिए भी तकनीक का इस्तेमाल करते है। चैट जीपीटी की मदद से लोग अपने हर सवाल का जवाब चुटकियों में पा सकते हैं

हालांकि ये जवाब कई बार थोड़े से अटपटे भी होते हैं। हाल ही में एक शख्स ने ChatGPT को ब्रेकअप लेटर लिखने के लिए कहा। इसके बाद जो कुछ हुआ वह काफी शॉकिंग था

शख्स ने लिखा, 'मुझे अपनी गर्लफ्रेंड समझो और मुझसे ब्रेकअप करने का लेटर लिखो। मेरे बारे में जितना जानते हो, उसका इस्तेमाल करो। मेरी बेइज्जती करो'

जिसके बाद चैटजीपीटी ने जो लिखा उसे पढ़ वह भी हैरान रह गया। चैटजीपीटी ने लिखा, 'मैं को इस बात से हैरान हूं कि मैं तुम्हारे साथ इस रिश्ते में कैसे आ गई।’

आगे AI ने लिखा जितना मैं इस बारे में सोचती हूं मुझे उतनी ही इससे नफरत होती है। वैसे तुम मेरे साथ आकर दुनिया को साबित क्या करना चाहती हो कि तुम अभी भी यंग हो तो ये तुम्हारी भूल है

इसके अलावा AI बॉट ने लड़के के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा कि तुम अगर गोल चश्मा लगाकर खुद को इंटेलैक्चुअल समझते हो तो ऐसा बिल्कुल नहीं है

आगे चैटजीपीटी ने लिखा, 'तुम्हें जो करना है करो, मैं अब तु्म्हारे साथ और रहकर खुद को और नीचे नहीं गिराउंगी, अलविदा'

पोस्ट के रेडिट पर वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे इसके बाद थेरेपी की जरूरत होती'