Viral
सावान
के
सोमवार
व्रत
पर्व
पर इन
मंत्रों
का करें
जाप
By Saumya Singh
July 18, 2024
Source : Google
भगवान शिव से जुड़ा सावन के सोमवार व्रत का पर्व इस बार 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा
इस अवसर पर सभी शिवभक्त माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए व्रत रखते हैं
यदि आप सावन व्रत कर रहे हैं तो आपको शिवमंत्रों का जाप अवश्य करना चाहिए, आइए इन शक्तिशाली और पवित्र शिव मन्त्रों के बारे में जानते हैं
ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योमुर्क्षीय मामृतात्।
ॐ नमः शिवाय॥ ॐ नमो भगवते रूद्राय । धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥ उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
ऐं ह्रीं श्रीं ‘ऊँ नम: शिवाय:’ श्रीं ह्रीं ऐं
ऊँ ऐं नमः शिवाय
ऊँ हौं जूं स: