Viral
कोरोना
के बाद आया
चांदीपुरा वायरस
, कितना है
खतरनाक
?
By Khushi Srivastava
July 16, 2024
कोविड 19 के बाद अब एक और खतरनाक वायरस सामने आया है
Source: Pexels
गुजरात के साबरकांठा और अरवल्ली जिले में चार बच्चों ने अपनी जान गवां दी
इसके बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है
इस वायरस का नाम चांदीपुरा वायरस बताया जा रहा है
साबरकांठा ते डीएचओ ने बताया की बल्ड सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी (पूणे) भेजा गया है
समुद्र
के ऊपर से क्यों
उड़ते
हैं
हवाई जहाज?
Read Next