education

चाणक्य ने बताया है परेशानी से बचने के उपाय, इन 4 लोगों से रहें दूर

By Deva Abhishek

July 08, 2024

चाणक्य नीति में एक श्लोक के माध्यम से यह बताया गया है कि जो मनुष्य इन 4 तरह के लोगों का साथ देगा वह हमेशा कष्ट और परेशानी से घिरा रहेगा

आचार्य चाणक्‍य का मानना है कि मूर्ख शिष्‍य को उपदेश देने से कोई लाभ नहीं होता है. करता वो वही है जो उसका मन करता है

जो लोग किसी की बात नहीं सुनते हैं उन्‍हें किसी प्रकार का ज्ञान देना अपना समय व्‍यर्थ करने के समान हैं और जो लोग ऐसे मूर्खों के पीछे अपना समय नष्‍ट करते हैं वे सदैव कष्‍टों से घिरे रहते हैं 

आचार्य चाणक्‍य ने बताया कि हमें ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो सदैव परेशानियां गिनाते रहते हैं और सदैव नकारात्‍मक बातें करते हैं

ऐसे लोग जो हमेशा सिर्फ पैसों के बारे में सोचते हैं यानी कि उन्‍हें सिर्फ धन के नष्‍ट होने का डर सताता रहता है और इस वजह से जरूरी कार्यों में भी खर्च करने से दूर भागते हैं