BOLLYWOOD
Chahat Pandey Looks:
‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट चाहत पांडे के इन लुक्स को करें रीक्रिएट
By PRIYA MISHRA
OCT 11, 2024
चाहत पांडे ने बिग बॉस में एंट्री के साथ ही धूम मचाना स्टार्ट कर दिया है और इन दिनों वह हर जगह ट्रेंड कर रही है
चाहत न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि उनका फैशन सेंस भी लाजवाब है
चाहत की खूबसूरत आउटफिट्स किसी भी पार्टी-फंक्शन के लिए बिल
्कुल परफेक्ट है, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं
चाहत पांडे ने इस फोटो में गोल्डन शिमरी ड्रेस कैरी की है जो देखने में बेहद प्यारी लग रही हैं
गले में गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट और कानों में ब्रास इयरिंग्स पहना है
चाहत ने रेड कलर का एंब्रायडर्ड लहंगा पहना है जिस पर जरी एंब्रॉयडरी की डिटेलिंग है
चाहत ने ब्लैक एंड गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी को नेट फेब्रिक वाले बोट नेक ब्लाउज़ क
े साथ पहना है
चाहत ने इस फोटो में रेड कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है, ऐसे कपड़ों में वो सुपर हॉट लग रही हैं
ब्लैक कलर की साड़ी के साथ चाहत ने मैचिंग ऑफ शोल्डर फ्लावर एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज़ पहना है
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में जाने पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने समर्थकों से मांगी माफी, बोले- मैं आशीर्वाद...
NEXT STORY