BOLLYWOOD

Chahat Khanna Personal Life: इस एक्ट्रेस ने खाई पति से मार, दो बार टूटी शादी, अब ऐसे काट रही अपने दिन

By ANJALI DAHIYA

SEP 12, 2024

एक्ट्रेस चाहत खन्ना को शो बड़े अच्छे लगते हैं से नेम-फेम मिला था

एक्ट्रेस चाहत खन्ना को शो बड़े अच्छे लगते हैं से नेम-फेम मिला था

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी दुखभरी रही, उन्होंने 2 बार शादी की लेकिन दोनों ही नहीं चली

यहां तक कि एक्ट्रेस ने फिजिकल अब्यूज भी झेला

बता दें कि चाहत ने पहली शादी 20 साल की उम्र में की थी, चाहत और भारत नरसिंघानी ने 2006 में शादी से पहले डेट किया था

लेकिन कुछ ही महीने में उनका तलाक हो गया था, चाहत ने भारत पर फिजिकल और मेंटल टॉर्चर के आरोप लगाए

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में उन्होंने बताया था- 'मुझे लगता है कि मैंने पहली शादी का फैसला जल्दबाजी में लिया था

गलत फैसला था वो लेकिन अब मैं काफी आगे निकल गई हूं जिंदगी में.'

इसके बाद 2013 में चाहत ने राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की थी

इस शादी से उन्हें जुड़वा बेटियां हुईं. 2018 में चाहत ने सेक्सुअल और मेंटल हैरेसेंट के आरोप लगाते हुए तलाक के लिए फाइल कर दिया था

एक्ट्रेस का नाम टीवी एक्टर रोहन गंडोत्रा संग भी जुड़ा था, उनकी शादी करने को लेकर भी खबरें थीं

वर्क फ्रंट पर चाहत को टीवी पर 2015 में देखा गया था,वो शो डर सबको लगता है में दिखी थीं, वहीं 2023 में वो फिल्म Yaatris में नजर आई थीं