BOLLYWOOD
Celebs Yellow Saree:
फेस्टिव सीजन में पूजा के दौरान पहनें येलो साड़ी, हर कोई करेगा तारीफें
By ANJALI DAHIYA
SEP 22, 2024
पूजा हेगड़े ने इस लुक में बेहद खूबसूरत येलो बनारसी साड़ी को साउथ इंडियन स्टाइल में बैकलेस डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है
इस लुक को आप कंट्रास्ट ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ पूजा फंक्शंस के दौरान पहन सकती हैं
माधुरी दीक्षित का एथेनिक वॉडरोब पूरी फैशन इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर है
आप भी माधुरी की तरह सिंपल सटल और खूबसूरत येलो साड़ी ट्राई कर सकती हैं
एक्ट्रेस ने हैवी गोल्डन बॉर्डर के साथ ये प्रिंटेड बनारसी साड़ी स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी की है
इस लुक में जान्हवी ने ऑर्गेंजा टिश्यू साड़ी को सिंपल न्यूड मेकअप और बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है
उनका सिंपल लुक काफी एलिगेंट लग रहा है. आप टिश्यू फैब्रिक में येलो साड़ी ट्राई कर सकती हैं
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस लुक में पीले रंग की प्लेन साड़ी को स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउज और ग्लोई मेकअप के साथ कैरी किया है
इस तरह की प्लेन साड़ियों के साथ मिनिमल ज्वेलरी और सटल मेकअप ज्यादा खूबसूरत लगता है
NEXT STORY
Suit Looks: लुक में चार चांद लगा देंगे ये ये ट्रेडिशनल सूट, इस तरह करें स्टाइल