BOLLYWOOD
Celebs Looks:
जन्माष्टमी पर इस तरह की साड़ी करें कैरी, स्टाइलिश लगेगा आपका लुक
By ANJALI DAHIYA
AUG 25, 2024
जन्माष्टामी का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा
कन्हा जी की पूजा के दौरान अगर आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो साड़ी लुक मॉडर्न टच दीजिए
अगर आप अपनी सादगी से सभी का दिल जीतना चाहती हैं, तो आपको एक्ट्रेस जान्हवी की इस सिंपल लाइटवेट फ्लोरल साड़ी पहन सकती हैं
इसे पहनकर आप जन्माष्टमी के मेले में जाएंगी, तो सभी का दिल जीत लेंगी
डिजाइनर प्रिंट साड़ी को पहनकर आप इस जन्माष्टमी पर सबसे अलग दिखने वाली हैं
इस साड़ी के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी कैरी करें
इससे लुक काफी एलिगेंट दिखाई देगा
अगर आप सिंपल साड़ियां पहनना पसंद करती हैं, तो आप प्लेन ऑरेंज साड़ी कैरी कर सकती हैं
इसके साथ स्लीवलेस शेल डिजाइन वर्क लेस वाला ब्लाउज गजब का लग रहा है
मिनिमल जूलरी और बोल्ड मेकअप आपके लुक में चार-चांद लगा देगा