BOLLYWOOD
Celebrity Traditional Suits:
रिम के खूसबूरत लुक्स को स्टाइल कर बनें महफिल का जान
By PRIYA MISHRA
OCT 06, 2024
एक्ट्रेस रिम शेख अक्सर अपने यूनिक और खूबसूरत फैशन स्टाइल के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं
यूं तो एक्ट्रेस रिम शेख अपने सभी ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक्स में काफी खूबसूरत नजर आती हैं
एक्ट्रेस रीम शेख के डिफरेंट और सबसे खूबसूरत ट्रेडीशनल आउटफिट्स ट्राई कर सकती हैं
रिम ने इस लुक में ब्राइट येलो अनारकली सूट के साथ पिंक सलवार और लॉन्ग मैचिंग दुपट
्टे को खूबसूरत मेकअप लुक के साथ कैरी किया है
रिम शेख ने इस लुक में बेहद ही खूबसूरत अनारकली सूट को स्टाइल किया है
एक्ट्रेस रिम शेख का यह खूबसूरत पाकिस्तानी लुक देख उनके फैंस को अपने
पसंदीदा पाकिस्तानी ड्रामा की याद आ गई
रिम शेख ने इस खूबसूरत लुक में पाकिस्तानी स्टाइल लूज स्लीव्स, डीप वी नेक आउटफिट को बेहद खूबसूरत पर्ल झूमर इयरिंग्स के साथ स्टाइल किया है
इस लुक में रिम ने खूबसूरत ऑफ व्हाइट शरारा सेट को ग्लोइंग मेकअप लुक के साथ स्टाइल किया है
इस लुक में रिम शेख ने सिंपल एंड सॉफ्ट पिंक चिकनकारी सूट सेट को कंट्रास्ट ब्लू जुत्तियों
के साथ स्टाइल किया है
Navratri 2024: अष्टमी पूजा पर सबसे खास दिखने के लिए ट्राई करें ये ट्रेडिशनल आउटफिट्स
NEXT STORY