BOLLYWOOD

Celebrity Style : सेलिब्रिटीज के इन Blingy ड्रेसेस को पार्टी वियर लुक के लिए कर सकते हैं री-क्रिएट

By ANJALI DAHIYA

OCT 08, 2024

अगर आप ज्यादा कलर्स को शामिल नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह की ट्यूब स्टाइल स्कर्ट और फिशटेल लॉन्ग स्कर्ट को पहन सकती हैं

बता दें कि इस ड्रेस पर बारीक सिप्पियों से काम किया गया है

शैम्पेन गोल्ड कलर की इस ड्रेस के साथ मेकअप ग्लॉसी रखें और डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें

देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करता है

देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करता है

अगर आप नाइट इवेंट के लिए स्टेटमेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की खूबसूरत मैट और शिमर के कॉम्बिनेशन को चुन सकती हैं

देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश और रॉयल नजर आएगा

इसे आप किसी भी फॉर्मल इवेंट में सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बनने के लिए चुन सकती हैं

 एक्सेसरीज की बात करें तो एक कान में इयरकफ और दूसरे में सिंपल मैचिंग गोल्डन स्टड्स पहनकर लुक में जान डाली जा सकती है

अगर आप पतली हैं और अपनी बॉडी शेप को परफेक्ट तरीके से आकर्षक लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के ब्लिंग करते हुए बॉडी कॉन गाउन को पहन सकती हैं

इस तरह के लुक के साथ में आप ग्रीन डायमंड इयररिंग्स को स्टाइल करें

देखने में इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा, बालों के लिए हॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगा