BOLLYWOOD

Celebrity Style: हिना खान के स्टाइलिश सूट लुक से लेकर करीना कपूर की बनारसी साड़ी गाउन तक, इन एक्ट्रेसेस के लुक्स आए फैंस को पसंद

By ANJALI DAHIYA

SEP 23, 2024

एक्ट्रेस अपनी सुपर हिट वेब सीरीज कॉल मी बे के बाद चर्चा में नजर आ रही हैं

वहीं एक इवेंट के लिए अनन्या पांडे ने खूबसूरत से बॉडीकॉन लुक में साड़ी को गाउन स्टाइल में ड्रेप किया है

इस तरह की खूबसूरत अवतार में अनन्या का लुक काफी रॉयल नजर आ रहा है

 ऐसा लुक आप न केवल साड़ी से बल्कि फिश कट लहंगे की मदद से भी पा सकती हैं

इस साड़ी गाउन को डिजाइनर ऋतू कुमार ने तैयार किया है

हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए करीना कपूर कई जगहों पर स्पॉट की गई हैं

ऐसे में एक इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने डिजाइनर अमित अग्रवाल का डिजाइन किया हुआ यह खूबसूरत बनारसी साड़ी से बना कलीदार और चुन्नटों वाले गाउन को पहना है

आप भी कुछ इस तरह का साड़ी गाउन पहनना चाहती हैं तो मम्मी की राखी पुरानी साड़ी की मदद लेकर इसे तैयार कर सकती हैं

हिना खान के ब्राइडल रैंप वॉक के बाद एक्ट्रेस एक और अवार्ड शो में नजर आईं हैं

इस इवेंट के लिए हिना ने बेहद खूबसूरत मैजेंटा पिंक और गोल्डन वर्क वाले सलवार-सूट को पहना है

 इस सूट पर कश्मीरी वर्क किया गया है, इसे डिजाइनर तुलपलव ने तैयार किया है

इस तरह के हैवी वर्क वाले सलवार-कमीज आपको मार्केट में रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे