BOLLYWOOD

Celebrity Outfit Designs: शादी के बाद होने वाले फंक्शन में स्टाइल करें लाइट कलर आउटफिट 

By ANJALI DAHIYA

Jul 15, 2024

कियारा आडवाणी ने इस तस्वीर में पर्ल एम्ब्राइडरी वर्क क्रोसेट को वियर किया है

जिसे उन्होंने दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है, इस आउटफिट का रंग लाइट पीच थेड में नजर आ रहा है

आप भी इस तरह के कलर के क्रोसेट खरीदकर पोस्ट वेडिंग फंक्शन में वियर कर सकती हैं

 कियारा आडवाणी के इस आउटफिट को डिजाइनर तरूण ताहिलियानी ने तैयार किया है

इसमें आपका लुक स्टाइलिश के साथ-साथ बेहद खूबसूरत लगेगा, लेकिन यह आउटफिट आपको फैब्रिक लेकर डिजाइनर से तैयार करवाना पड़ेगा।

आप शादी के बाद होने वाले फंक्शन में खुशी कपूर की तरह शरारा पहन सकती हैं

 इस तस्वीर में उन्होंने सीमा गुजराल (Seema Gujral) के डिजाइन किए हुएशरारा सूटको स्टाइल किया है

 इस पूरे शरारा सूट में मिरर वर्क डिजाइन को क्रिएट किया गया है

साथ ही, इसे ऑफ शोल्डर डिजाइन में बनाया गया है, तो इससे लुक और भी स्टाइलिश लग रहा है

आप भी इस तरह के लाइट कलर शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं

शादी के बाद होने वाले फंक्शन में पहनने के लिए आप सारा अली खान के इस सूट लुक को ट्राई कर सकती हैं

जिसे इकबाल हुसैन (IQBAL HUSSAIN) ने डिजाइन किया है

इस पूरे सूट में गोटा वर्क, स्टोन और मोती का वर्क किया गया है, जिसकी वजह से यह सूट हैवी के साथ-साथ सुंदर दिख रहा है

इसके दुपट्टे और नीचे की स्कर्ट को भी इसी एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ तैयार किया गया है

 आप इस तरह का मिलता-जुलता सूट अपने घर की शादी के पोस्ट फंक्शन में पहन सकती हैं