BOLLYWOOD
Celebrity Glamorous Looks:
जिया शंकर के ग्लैमरस एथेनिक लुक्स से आप भी लें आउटफिट इंस्पिरेशन
By PRIYA MISHRA
AUG 29, 2024
जिया शंकर एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं जिन्होंने टेलीविजन के कई पॉपुलर शोज जैसे “मेरी हानिकारक बीवी” और “काटेलाल एंड संस” में काम किया है
इसके अलावा रितेश देशमुख और जेनेलिया स्टारर मराठी फिल्म “वेड” में भी जिया को काफी पसंद किया गया है
आज जिया शंकर के कुछ बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लुक्स हम आपको दिखाने जा रहे है
इस सिंपल एथेनिक लुक में जिया शंकर ने न्यूड कलर की बेहद खूबसूरत कलमकारी साड
़ी को स्टाइल किया है
ट्रेंडी न्यूड ब्राउन शेड के सूती कपड़े पर डार्क ग्रीन कलर का हैंड प्रिंट और बॉर्डर इस साड़ी को
काफी यूनिक और क्लासी बना रहा है
इस सिंपल और ग्लैमरस लुक में जिया ने सफेद रंग का लाइट वेट लहंगा ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड चोली के साथ स्टाइल किया है
आप भी जिया के इस लुक को इस फेक्टिव सीजन में रीक्रिएट कर सकती हैं
फेस्टिवल सीजन में अधिकतर लड़कियां ब्राइट कलर के आउटफिट्स पहनना प
संद करती हैं
जिया ने इस लुक में लाइट ब्लू कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा स्टाइल किया है
फेस्टिवल सीजन में येलो कलर के शेड्स काफी अलग खूबसूरत और फ्रेश नजर आते
हैं
जिया ने इस खूबसूरत लुक में मस्टर्ड येलो लहंगे को ग्रीन कंट्रास्ट ज्वेलरी
के साथ स्टाइल किया है
इस लुक में जिया ने लाइट ऑरेंज थीम को क्लासी व्हाइट पर्ल ज्वैलरी के साथ स्टाइल किया है
Shama Sikander Latest Pics: एक्ट्रेस ने लेटेस्ट स्टनिंग लुक से सोशल मीडिया का बढ़ाया
पारा, देखें तस्वीरें
NEXT STORY