BOLLYWOOD
Celebrity Fashion:
लगना चाहती है करिश्मा जैसा स्टाइलिश तो ट्राई करें एक्ट्रेस के एथनिक आउटफिट्स
By PRIYA MISHRA
SEP 23, 2024
करिश्मा कपूर का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेज में गिना जाता है
बॉलीवुड इंडस्ट्री में करिश्मा सबसे बेहतरीन एथेंटिक आउटफिट्स पहनने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं
करिश्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और उनके लाखों फॉलोवर्स है
करिश्मा अक्सर अपने फोटोज और वीडियो के जरिये अपने फैन्स के साथ कनेक्टेड
रहती है
आज हम आपको करिश्मा के कुछ ऐसे एथेंटिक आउटफिट्स बताने जा रहे है जिसे आप भी ट्राई कर सकती है
करिश्मा का ये रेड कलर का सूट एक नजर में पसंद आने वाला है और एक्ट्रेस इसमें बेहद खूबसूरत लग
रही है
एक्ट्रेस का ये व्हाइट ए-लाइन कुर्ता और पैंट्स का ये कॉम्बो काफी कूल लग रहा है
करिश्मा का एथनिक वॉर्डरोब अलग-अलग रंगों और स्टाइल्स के ब्रोकेड कुर्तों से भरा
हुआ है
इस तरह का ब्राइट आउटफिट पूजा या दूसरे फेस्टिव मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट आउटफिट है
यूं तो आपने कई प्लाज़ो पैटर्न के सूट देखें होंगे लेकिन करिश्मा का यह कॉम्बो एक बहुत अच
्छी वाइब्स दे रहा है
करिश्मा के इस ऑउटफिट की बात करे तो यह एक सिंपल सी आयवरी अनारकली है
इस ऑउटफिट के साथ करिश्मा ने अपने हेयर स्टाइल को भी एक डिफरेंट लुक दिया है जिससे यह ऑउटफिट और ज्यादा अट्रैक्टिव हो गया है
करिश्मा इस ब्रोकेड कुर्ता में काफी अट्रैक्टिव लग रही है
Actress Pearl-Core Look: इन अभिनेत्रियों ने पर्ल डीटेलि
ंग गाउन में दिखाया जलवा, देखें तस्वीरें
NEXT STORY