BOLLYWOOD

Celebrity Couples Separated In 2024: नताशा-हार्दिक से लेकर मलाइका-अर्जुन तक... इस साल इन सेलेब्स की राहें हुईं जुदा

By ANJALI DAHIYA

Jul 19, 2024

एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या काफी समय से ही अपने अलग होने की खबरों को लेकर सुर्खियों मे थे

अब दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है

साल 2020 को सगाई के बाद लॉकडाउन में शादी करने वाले कपल का एक बेटा अगस्त्य भी है

दोनों ने अपने-अपने अलग होने की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को, जिसने उनका दिल तोड़ दिया

फिलहाल बेटा किसके पास रहेगा इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है

इस साल 2024 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले ब्रेकअप में से एक बॉलीवुड कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का भी था

कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे कपल हमेशा के एक दूसरे के लिए अपने प्यार को जगजाहिर करने में कभी हिचकिचाए नहीं

हालांकि, मई में ऐसी अफवाहें फैलने लगीं कि उनके रिश्ते में खटास आ गई है

मलाइका के अर्जुन के बर्थडे पर न तो उनको विश किया और न पार्टी में नजर आईं

हालांकि, दोनों अभी भी अपने ब्रेकअप की अफवाहों पर चुप्पी बनाए हुए हैं

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल ने भी 2024 में अलग होने का फैसला किया

दलजीत और निखिल ने पिछले साल एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी, जिसके बाद वो अपने बेटे जेडन के साथ पति के पास केन्या शिफ्ट हो गई थी

लेकिन दोनों की शादी 10 महीने भी ठीक नहीं टिक पाई और एक्ट्रेस वापस अपने बेटे जेडन के साथ भारत आईं

यहां आते ही उन्होंने अपने पति पर धोखा देने के आरोप लगाने शुरू कर दिए

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा था कि हमे इस बात का एहसास हुआ कि हम साथ नहीं रह पाएंगे और अपने रिश्तों को उतना मजबूत नहीं बना पाएंगे, जितनी हमे उम्मीद थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी का अलग होना कई लोगों के लिए एक झटका था

कपल ने साल 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सिंपल शादी की थी

दोनों की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं

ईशा और भरत ने भी इसी साल सहमति के साथ एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया

 जिसमें दोनों अपने बच्चों के एक साथ एक जैसी ही देखभाल करेंगे

हालांकि, दोनों के लिए काफी दर्दनाक था, लेकिन उन्होंने ऐसा अपने बच्चों के लिए किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर और बिजनेसमैन टिम्मी नारंग ने भी 2024 की शुरुआत में अलग होने की अनाउंसमेंट की

दोनों साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे

कपल की एक बेटी रिआना हैं, जिसकी परवरिश दोनों साथ मिलकर करेंगे

हालांकि उन्होंने पब्लिकली अपने अलग होने के कारण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कपल के करीबी सूत्रों ने बताया कि दोनों के आपसी मतभेदों के कारण ही ये रिश्ता टूटा है