BOLLYWOOD

Celebrity Bridal Makeup Ideas: इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के वेडिंग लुक्स से लें, ट्रेंडी हेयर एंड मेकअप आइडियाज

By PRIYA MISHRA

SEP 20, 2024

 ब्राइड्स के लिए वेडिंग आउटफिट सिलेक्ट करने के बाद सबसे जरूरी होता है आउटफिट के हिसाब से परफेक्ट मेकअप और हेयर स्टाइलिंग चुनना

आज हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सुपर ट्रेंडी और वायरल वेडिंग लुक्स से हेयर और मेकअप आइडियाज बताएंगे हैं

इन तस्वीरों को देख आप अपने वेडिंग हेयर स्टाइल और मेकअप लुक को आसानी से चुन सकती हैं

राधिका के वेडिंग लुक की बात करें तो उन्होंने अपनी शादी पर बेहद खूबसूरत गोल्डन आउटफिट कैरी किया है

राधिका का वेडिंग मेकअप काफी सिंपल और सटल है जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को बेहद खूबसूरती से बढ़ा रहा है

एक्टर सोनाक्षी सिन्हा ने अपने वेडिंग लुक में बालों को काफी सिंपल और सटल लुक दिया है

सोनाक्षी ने अपने वेडिंग मेकअप के लिए हेवी लुक के बजाय म्यूट टोंस के साथ फ्रेश और ड्युई मेकअप क्रिएट किया है

कृति ने पेस्टल पिंक आउटफिट के साथ बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ सटल मीडियम हाई बन में टाय करके पिंक फ्लावर्स से बन को कंप्लीट किया है

 एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने खूबसूरत पेस्टल पिंक आउटफिट के साथ सटल,फ्रेश और ग्लोइंग पिंक टोन मेकअप लुक क्रिएट किया है

इरा खान ने अपने खास वेडिंग आउटफिट के साथ बालों को साइड पार्टीशन में डिवाइड कर बालों को फ्रंट से रोल किया है

 इरा ने इस लुक में मिनिमल मेकअप बेस के साथ ग्लिटरी आईशैडो और न्यूड ब्राउन लिपस्टिक लगाई है

 एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने हैवी वेडिंग आउटफिट के साथ बालों को काफी सटल और फ्लोई लुक दिया है

परिणीति ने अपने वेडिंग लुक को कंप्लीट करने के लिए सुपर ट्रेंडी नो मेकअप लुक को चुना है

पेस्टल पिंक लहंगे के साथ रकुल ने बालों को हाई नोट हेयर बन में टाय किया है

लाइट ग्लोई मेकअप बेस के साथ थिन आई लाइनर, पिंक ब्लश और न्यूड पिंक लिपस्टिक से मेकअप कंप्लीट किया है

सुरभी चंदना ने खास एक्वा ब्लू आउटफिट के साथ बालों को आलिया भट्ट ओपन हेयर स्टाइल में फ्रंट फ्लिक्स के साथ स्टाइल किया है

सुरभी के मेकअप की बात करें तो लाइट वेट फ्लॉलेस बेस के साथ पिंक ब्लशर,सटल आई मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है