Viral

साल 2024 में इन तरीकों से मनाएं Eco-Friendly Diwali

By- Khushboo Sharma

Oct 04, 2024

दिवाली पूरे भारत में और अन्य देशों में भारतीयों द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है। इस स्टोरी में कुछ ऐसे टिप्स दिए गए है जिनसे आप इस साल  Eco-Friendly Diwali मना सकते है 

अपने घर को बिजली की रोशनी के बजाय मिट्टी के दीयों और Non-toxic मोमबत्तियों का इस्तेमाल करके सजाएं और रोशन करें 

अपने प्रियजनों को प्यार और प्राकृतिक सामग्री की शुद्धता से बनी से कोई चीज़ उपहार में देकर स्पेशल फील कराएं 

अपने उपहारों को जूट या अखबार से बने पर्यावरण अनुकूल उपहार रैपिंग पेपर का उपयोग करके पैक करें 

अपनी रंगोली कला के लिए पर्यावरण-अनुकूल और बायोडिग्रेडेबल रंगों का उपयोग करके खूबसूरत बनाएं 

इस वर्ष अपना समय बचाएं और सजावट की वस्तुओं को जमा करने के बजाय अपनी पुरानी सजावट का दोबारा इस्तेमाल और Recycle करके अपने घर को फेस्टिव सीजन के लिए तैयार करें 

दिवाली दोस्तों और परिवार के साथ उत्सव मनाने का समय होता है और अगर आप ऐसी कोई पार्टी होस्ट कर रहे हैं तो प्लास्टिक के बजाय बायो-डिग्रेडेबल टेबलवेयर चुनें 

इन तरीकों को अपनाकर आप भी इस साल Eco-Friendly Diwali मना सकते हैं