BOLLYWOOD
Celeb Dhoti Style Saree Looks:
जन्माष्टमी के दिन दिखना है स्पेशल तो ट्राई करें धोती स्टाइल साड़ी
By PRIYA MISHRA
AUG 21, 2024
इस जन्माष्टमी के त्यौहार पर आप कुछ अलग करते हुए धोती स्टाइल साड़ी कैरी कर सकती हैं
इस तरह की साड़ियां आपको बिल्कुल इंडो वेस्टर्न लुक देंगी,साथ ही इन्हें कैरी करना भी
बेहद आसान है
इस तरह के साड़ी के लिए आप बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन ले सकती है
धोती स्टाइल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है क्योंकि ये पहनने में नार्मल साड़ी से ज
्यादा आरामदायक होती है
शिल्पा ने फोटो में येलो कलर की धोती स्टाइल साड़ी को फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ स्टाइल
किया है
आप चाहे तो इस तरीके की साड़ी के साथ ब्लाउज़ के लिए थोड़ा सिंपल डिजाइन चुनें
तापसी पन्नू ने फ्लोरल प्रिंटेड धोती स्टाइल साड़ी पहना है जिसमें वह बेहद स
ुंदर लग रही हैं
न्यूड टोन बेस के साथ तापसी ने ग्लॉसी लिप शेड चुना है और पैर में जूती,कानों में इयरिंग्स
काफी अच्छे लग रहे हैं
तारा सुतारिया ने रेड कलर का फ्रंट स्लिट धोती स्टाइल साड़ी पहनी है
सामंथा रुथ ने ब्लश पिंक कलर की धोती स्टाइल साड़ी के साथ गोल्डन एं
ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहना है
Latest Anarkali Kurti Designs: 40 साल से ऊपर की महिलाएं ट्राई कर सकती हैं अनारकली कुर्ती के ये
डिज़ाइन
NEXT STORY