Lifestyle

Office Wear के साथ कैरी करें ये Accessories 

By Simran Sachdeva

August 14, 2024

ऑफिस में वर्क परफॉर्मेंस के साथ हमें अपनी पर्सनैलिटी पर भी ध्यान देना चाहिए

Source : Pexels

ऐसे में आप ऑफिस में इन चीजों को कैरी कर सकते हैं

ऑफिस जाते समय ब्रेसलेट या वॉच को जरुर कैरी करें. इसे आप एथनिक से लेकर वेस्टर्न वियर के साथ पहन सकती हैं

डायमंड, स्टोन, पर्ल जैसे स्टड या फिर गोल्ड के इयररिंग्स ऑफिस लुक के लिए बेस्ट रहेंगे

नेकलेस या फिर बीड्स की माला आपकी लुक में चार-चांद लगा देगी

साड़ी पहन रही है तो आप स्टोन या थ्रेड की जूलरी कैरी कर सकती है

इसके अलावा, उंगलियों में सिंपल रिंग भी पहन सकती है

एथनिक वियर के साथ कानों में झुमकें भी पहने जा सकते हैं