Lifestyle

परफेक्ट लुक के लिए इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को ऐसे करें कैरी

By Simran Sachdeva

July 8, 2024

आज के दौर में इंडो-वेस्टर्न आउटफिट काफी चलन में है. यहां तक की फिल्म जगत की एक्ट्रेसेस भी इस लुक को कैरी कर रही है

Source : Google images

अगर आप भी ज्यादा हैवी आउटफिट नहीं पहनना चाह रही तो इन आउटफिट्स को कैरी कर सकती है

आप बनारसी कुर्ते के साथ बॉटम में प्लाजो या शरारा ट्राई कर सकती हैं

प्रिंटेड कुर्ता को मैचिंग पैंट बॉटम के साथ वियर किया जा सकता है. इसके लिए आप किसी लाइट कलर को भी चुन सकती हैं

अनारकली सूट को मैचिंग चूड़ीदार के साथ स्टाइल किया जा सकता है. ये किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

आजकल एथनिक लुक में पेस्टल कलर का काफी ट्रेंड देखने को मिला है. तो आप अपने आउटफिट का पेस्टल कलर चुन सकते हैं