Technology

क्या SearchGPT बन सकता है Google के लिए बड़ी मुसीबत?

By Khushi Srivastava

July 28, 2024

OpenAI ने गूगल को टक्कर देने के लिए सर्चजीपीटी लॉन्च किया है

Source: Pexels

लॉन्च होते ही सर्चजीपीटी ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है

इस सर्च इंजन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह एआई बेस्ड सर्च इंजन है

ये यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा तेज और सटीक जवाब दे सकता है

फिलहाल कंपनी ने इसे कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही लॉन्च किया है

इसलिए क्योंकि वो इस नए सर्च इंजन की टेस्टिंग कर रहे

कंपनी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल्स और ब्लॉग के जरिए दी

वहीं गूगल भी अपने सर्च इंजन को एआई के जमाने के हिसाब से अपडेट कर रहा है