Technology

क्या AI के आने से जा सकती हैं नौकरियां?

By Khushi Srivastava

Aug 16, 2024

AI से कुछ काम खुद-ब-खुद होने लगते हैं, जिससे कुछ नौकरियां कम हो सकती हैं

Source: Pexels

AI के साथ नए तरह की नौकरियां भी आ रही हैं, जैसे डेटा साइंटिस्ट और AI विशेषज्ञ

AI से काम करना आसान और तेज हो सकता है, जिससे कंपनियां ज्यादा कुशल हो सकती हैं

AI की वजह से कुछ क्षेत्रों में नौकरियां घट सकती हैं, जैसे फैक्ट्री काम में

इतना ही नहीं AI के साथ काम करने के लिए नई स्किल्स सीखनी पड़ सकती हैं

AI से नौकरी की क्षेत्र में बदलाव आ सकता है या नई नौकरियां बन सकती हैं

कुछ काम AI नहीं कर सकता, जैसे क्रिएटिव काम इसे भावनात्मक समझ नहीं होती

सरकार AI के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए कदम उठा रही है ताकि नौकरियों की सुरक्षा बनी रहे