Lifestyle
By- Yogita Tyagi
June 22, 2024
Source: Pexels
गर्मियों के मौसम में अक्सर धूप की वजह से लोग परशान रहते हैं ऐसे में फैशन लवर्स के लिए काफी परेशानी होती है
Source: Pexels
फैसन लवर्स गर्मियों में अपना कंफर्ट ढ़ूढ़ते हैं आज हम उन्हें कुछ ऐसे टिप्स देंगे जो गर्मी में भी कूल लुक देंगे
Source: Google Images
कॉटन या लाइनन के कपड़े पहनें ये पसीने को सोखता है और शरीर का तापमान संतुलित रखने में मदद करता है
Source: Google Images
पॉलिएस्टर दुपट्टा या स्टोल न पहनें फ्लो करते हुए वेवी हल्के फैब्रिक वाले काफ्तान पहनें ये अलग-अलग खूबसूरत प्रिंट्स में आते हैं
Source: Google Images
टाइट फिटिंग कपड़े की जगह आरामदायक कपड़े पहनें क्रॉप टॉप, टैंक टॉप, वाइड लेग पैंट्स, लूज शर्ट, ओवरसाइज ब्लाउज, शॉर्ट ड्रेस जैसे कपड़े पहनें
Source: Google Images
डेनिम को ब्रेक दें डेनिम बहुत ही हैवी फैब्रिक होता है और अगर ये स्किनी है तब तो और भी गर्मी करता है ऐसे हवादार पैंट्स या ट्राउजर चुनें
Source: Google Images
एक बड़ा ग्लास वाले सनग्लास लगाना न भूलें जो आपकी पूरी आंखों को कवर करे ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण समर एसेंशियल है
Source: Google Images
एक्सेसरीज जितना हो सके कम पहनें लेस इज मोर के कॉन्सेप्ट से चलें हैवी एक्सेसरीज से ज्यादा पसीना होता है जिससे उलझन महसूस हो सकती है