Auto

पानी से चलेंगे बस, ट्रक और विमान !

By Beauty Roy

April 11, 2024

कैलिफोर्निया स्थित इन्फ़िनियम दुनिया की पहली ई-ईंधन निर्माता कंपनी बन सकती है

इन्फ़िनियम ने कार्बन डाइऑक्साइड का इस्तेमाल करके ईंधन का औद्योगिक-पैमाने पर उत्पादन किया है

इसमें हवा और सौर से पैदा बिजली का इस्तेमाल करके पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में बदला जाता है

इन्फ़िनियम लगभग 8,300 लीटर इलेक्ट्रोफ्यूल का उत्पादन कर पूरे अमेरिका में ग्राहकों को वितरित करती है

बिल गेट्स के अनुसार इन्फ़िनियम के ईंधन को मौजूदा इंजनों में डाला जा सकता है

इसमें ट्रक, जहाज के अलावा विमान भी शामिल हैं