Gadgets

Google के फोन पर बंपर ऑफर, डिस्काउंट के साथ आधे कीमत में मिलेगा Pixel 8

By Pannelal Gupta

Sept. 18, 2024

आप भी लेना चाहते नया फोन तो ये आपके लिए अच्छा मौका है 

इस साल मार्केट में Google का नया सीरीज Pixel 9 को लॉन्च किया जा चुका है 

इस साल मार्केट में Google का नया सीरीज Pixel 9 को लॉन्च किया जा चुका है 

 Pixel 9 को लॉन्च होने के बाद Pixel 8 पर बड़ा ऑफर दिया जा रहा है। 

27 सितंबर से शुरू होने जा रही है इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर कई दमदार ऑफर्स मिलने जा रहे हैं

Pixel 8 की शुरुआती कीमत 75,999 रुपये थी,  Flipkart की अपकमिंग सेल में इसे 40 हजार से कम में खरीदने का मौका मिलेगा

Pixel 8 में 6.2-inch Actua डिस्प्ले दिया है इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है 

Google Pixel 8 में Tensor G3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, यह दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज है

Google Pixel 8 में डुअल रियर कैमराके साथ प्राइमरी कैमरा 50MP का लेंस है, सेकेंडरी कैमरा 12MP का लेंस है