Gadget
अब
आम
लोगों का भी पूरा होगा कार का सपना, इन
गाड़ियों
पर मिल रहा
बंपर छूट
By Pannelal Gupta
Source- Google
August 10, 2024
कार लेना लगभग सबका सपना होता है, लेकिन ज्यादा कीमत के वजह से बहुत सारे लोग नहीं खरीद पातें
लेकिन इस बार कंपनियां बंपर छूट दे रही है यदि आप भी सस्ते में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बेहतर मौका है
टाटा मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी सफारी पर पूरे 1.49 लाख रुपये तक की छूट दे रहा है
Tata Harrier की खरीदारी पर भी इस महीनें 1.2 लाख रुपये तक के छूट पा सकते हैं
Hyundai Venue पर इस महीने 70,629 रुपये का लाभ के साथ 21,628 रुपये की कीमत का एक्सेसरीज पैकेज भी खरीद सकते हैं
Honda की पावरफुल SUV पर इस महीने 65,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, ये एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है
Honda City Hybrid पर कंपनी 90,000 रुपये तक की छूट दे रही है, ये कार 26 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है
Renault Kiger पर भी कंपनी 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Next Story
मार्केट में आ रही है MARUTI की
इलेक्ट्रिक कार,
जल्द होगी लॉन्च