Tech & Auto
BSNL
ने दी खुशखबरी, जल्द ही पूरे देश में 5G सेवा करेगी लॉन्च
By Pannelal Gupta
Source- Google
Sept, 23, 2024
BSNL की तरफ से 5G नेटवर्क की कॉमर्शियल टेस्टिंग और ट्रायल शुरू हो गया है। इन सर्विस को जल्द लॉन्च किया जाएगा।
BSNL 5G नेटवर्क को TCS, HFCL, तेजस नेटवर्क, विहान नेटवर्क,जैसी स्वदेशी कंपनियां की मदद से रोलआउट किया जा रहा है
BSNL 5G नेटवर्क को 4G के मुकाबले अधिक तेज, सुरक्षित और अत्याधुनिक नेटवर्क माना जा रहा है
यह नेटवर्क न सिर्फ तेज इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगा, बल्कि कम लेटेंसी के साथ बेहतर कॉलिंग और मल्टीमीडिया अनुभव भी देगा
BSNL ने देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपनी 5G सेवाओं को पहुंचाने की योजना बनाई है
5G नेटवर्क में डेटा डाउनलोड और अपलोड स्पीड 4G से कहीं अधिक तेज होगी
जिससे HD वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और अन्य डेटा-संवेदनशील सेवाओं का बेहतर अनुभव मिलेगा
5G नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर की लेटेंसी बेहद कम होगी, जिससे इंटरनेट आधारित सेवाओं में तुरंत प्रतिक्रिया मिलेगी।
Next Story
बिना Internet के ऐसे चला सकते हैं
Youtube