BOLLYWOOD

Bridal Looks: सेलेब्स के ट्रेंडी ब्राइडल लुक्स, लहंगे से लेकर हेयर स्टाइल और मेकअप को ऐसे करें कैरी

By ANJALI DAHIYA

AUG 18, 2024

वेडिंग के लिए जितनी जरूरी आउटफिट होती है, उतना ही जरूरी लुक भी होता है 

आजकल इंडियन ब्राइडल लुक्स पहले से काफी बदल चुके हैं 

इसी लिए हम आपको बी टाउन सेलेब्स के ट्रेंडी वेडिंग लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से चुन सकती हैं 

शादी के लिए रकुल ने ग्लिटरी फ्लोरल प्रिंटेड डिजाइन पेस्टल पिंक लहंगे को चुना 

रकुल ने बालों को हाई नोट हेयर बन में टाय किया 

इसके साथ ही, सॉफ्ट ग्लैम मेकअप लुक को चुना है 

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए विंटेज गोल्ड वर्क के साथ बेहद खूबसूरत लहंगे को चुना 

उन्होंने लो एफर्ट ओपन हेयर स्टाइल किया 

उन्होंने बेहद मिनिमल मेकअप कैरी किया है 

वाइब्रेंट पेस्टल पिंक वेडिंग आउटफिट में एक्ट्रेस कृति खरबंदा के लुक ने पूरे सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोरी 

उन्होंने बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ सटल मीडियम हाई बन में टाय करके पिंक फ्लावर्स से बन को कंप्लीट किया है 

पेस्टल पिंक आउटफिट के साथ सटल, फ्रेश और ग्लोइंग पिंक टोन मेकअप लुक क्रिएट किया है 

राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में खूबसूरत गोल्डन आउटफिट कैरी किया था 

इस लुक के साथ उन्होंने बालों को सिंपल लो एफर्ट नेचुरल बन में टाय किया है 

बात करें उनके मेकअप की तो राधिका ने लाइटवेट, सॉफ्ट ड्युई मेकअप बेस के साथ न्यूड ब्लश, न्यूट्रल आईशैडो और क्लासिक रेड लिप्स से मेकअप कंप्लीट किया है