JOBS
BPSC 70वीं में आ रही है अब तक की सबसे
बड़ी वैकेंसी
By Shubham Kumar
September 20, 2024
बिहार में एक बार फिर से बंपर वैकेंसी निकलने वाली है
70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत अब तक कि आयोग के इतिहास की सबसे बड़ी वैकेंसी लाने जा रहा है.
इस बात की घोषणा शुक्रवार को आयोग के
अध्यक्ष
रवि मनु भाई परमार ने की है
लेवल 9 के तहत ग्रुप ए के 678 पद और लेवल 7 के तहत ग्रुप बी के 1251 पद मिलकर 1929 पदों की रिक्तियां उनके पास आ चुकी हैं
इस प्रकार 70 वीं में 1964 पदों पर वैकेंसी आने जा रही है. यह वैकेंसी की संख्या और बढ़ भी सकती है