BOLLYWOOD

Bollywood Celebs Transformation: Bhumi Pednekar से लेकर Parineeti Chopra तक, जब फैट टू फिट हुए ये सेलेब्स

By ANJALI DAHIYA

SEP 30, 2024

इस लिस्ट का सबसे पहला नाम जैसी कई फिल्मों में अपना बेहचरीन अदाकारी दिखा चुकी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का है

जिन्होंने अपना वजन काफी कम किया है और फैंस के लिए एक मिसाल बनी

एक्ट्रेस अपनी फिटनेस के लिए बेहतर नींद लेती हैं और वर्कआउट का भी पूरा ख्याल रखती हैं

इसके साथ ही अक्सर अपनी फिटनेस जर्नी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं

कॉमेडियन भारती सिंह का वजन भी पहले काफी बढ़ा हुआ था

फिर एक्ट्रेस ने अपना खान खुद बनाकर और कभी कभी व्रत रखकर अपना 15 किलो वजन कम किया है

भारती का मानना है कि खाना को टाइम सेट करना और कैलोरी को नियंत्रित करके वजन कम किया जा सकता है

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाली शहनाज गिल का नाम भी इस लिस्ट में है

 एक्ट्रेस उस शो में काफी चबी नजर आई थी, लेकिन अब वो फैट टू फिट हो चुकी हैं

उनका ट्रांसफोर्मेशन देखकर फैंस भी काफई हैरान हुए थे

एक्ट्रेस ने अपना वजन सुबह सबसे पहले गर्म पानी पीकर, बहुत सारा प्रोटीन युक्त खाना खाकर कम किया है

फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से बॉलीवुड में धांसू एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी फिटनेस लवर्स के लिए प्रेरणा है

एक्ट्रेस ने इस फिल्म के बाद 32 किलो वज कम किया था

अपनी फिटनेस के लिए एक्ट्रेस अच्छी डाईट और वर्कआउट पर खूब ध्यान देती हैं

इसके अलावा उन्होंने उसके लिए चीनी भी छोड़ दी थी और अपना खान खुद बनाया

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी अक्सर अपने बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल होती नजर आती थी

एक्ट्रेस ने अपना सोपर्ट्स, योग और कार्डियो से अपना 86 किलो वजन कम किया था