BOLLYWOOD
Bollywood Actresses Debut From South Movies:
ऐश्वर्या-प्रियंका से दीपिका तक, इन एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा से किया था डेब्यू
By ANJALI DAHIYA
Jul 21, 2024
ऐश्वर्या बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. लेकिन उनके फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड से नहीं हुई थी
उन्होंने साल 1997 में आई तमिल फिल्म 'इरुवर' से एक्टिंग डेब्यू किया था
इसे दिग्गज डायरेक्टर मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था
दीपिका पादुकोण की गिनती आज बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस के रुप में होती हैं
इन दिनों फिल्म 'कल्कि' में धूम मचा रही दीपिका ने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म 'ऐश्वर्या' से किया था
यह कन्नड़ फिल्म थी जिसका डायरेक्शन इंद्रजीत लंकेश ने किया था
कृति सेनन अपनी बेहतरीन एक्टिंग से खुद को साबित कर चुकी हैं
उन्हें बॉलीवुड में काम करते हुए 10 साल का समय हो गया है
लेकिन एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से एक्टिंग डेब्यू नहीं किया था
उनकी फिल्मी दुनिया में बतौर एक्ट्रेस शुरुआत तेलुगु फिल्म '1 नेनोक्कडीने' से हुई थी
यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में धूम मचाने वाली प्रियंका का एक्टिंग डेब्यू साउथ सिनेमा से हुआ था
बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा की शुरुआत फिल्म 'अंदाज' से हुई थी
लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपने कदम एक्टर विजय की तमिल फिल्म 'तमीजन' से रखे थे
यामी ने बॉलीवुड में काम करने से पहले छोटे पर्दे पर भी काम किया था
वहीं वे साउथ सिनेमा में भी नजर आ चुकी हैं
उनकी डेब्यू फिल्म 'उल्लास उत्साह' थी
यह कन्नड़ फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी
इसके बाद उन्होंने 'विकी डोनर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था
दिशा पाटनी का एक्टिंग डेब्यू भी बॉलीवुड से नहीं हुआ था
उन्होने एक्टिंग डेब्यू साल 2015 की फिल्म 'लोफर' से किया था
यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने साल 2010 की तेलुगु फिल्म 'झुम्मांडी नादां' से एक्टिंग डेब्यू किया था
बता दें कि इसके अलावा तापसी ने साउथ सिनेमा की और भी फिल्मों में काम किया है
NEXT STORY
Rashami Desai Photos: 38 साल की ये टीवी एक्ट्रेस जैसे ही पोस्ट करती है तस्वीर, फैंस हो जाते हैं बेकाबू