BOLLYWOOD
Bollywood Actor Struggle Story:
जमा नहीं कर पाते थे स्कूल फीस के 6 रुपये, अब 1800 करोड़ का मालिक है ये एक्टर
By PRIYA MISHRA
OCT 06, 2024
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक एक्टर के बचपन के दिन काफी गरीबी में गुजरे हैं
हालात ये थे कि स्कूल फीस के 6 रुपये नहीं होते थे लेकिन अब 1800 करोड़ रुपये का मालिक है
बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाले कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में या
बचपन में काफी संघर्ष किया है
इन्हीं सितारों में एक ऐसा नाम भी है जिसे अपनी स्कूल फीस भरने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है जबकि स्कूल फीस सिर्फ
6 रुपये थी
एक्टर ने एक बार बताया था कि उनकी फैमिली बुरे दौर से गुजर रही थी कि फीस जमा करना मुश्किल था
अब ये एक्टर इंडस्ट्री का बड़ा स्टार है और 1800 करोड़ रुपये की नेटवर्थ का मालिक है
आमिर खान के जन्म साल 1965 में हुआ था, उनके पिता ताहिर हुसैन पॉपुलर फिल्ममेकर थे
आमिर खान की फैमिली अधिकतर लोग फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहे हैं
आमिर खान की गिनती बॉलीवुड के अमीर स्टार्स में की जाती है
आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 8 साल तक उन
की फैमिली कर्ज में डूबी रही
Priyamani ने दूसरे धर्म में शादी पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोर्ल्स को दिया करारा जवाब
NEXT STORY