Auto
By Aastha Paswan
Sep, 19, 2024
Source: Google
BMW CE 02 अक्टूबर में लॉन्च होने वाली है, जिसे लेकर कंपनी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
इस टू-व्हीलर कि सबसे खास बात ये है कि BMW इसे भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्गज TVS के साथ मिल कर बना रही है.
इसका उत्पादन तमिलनाडु में TVS के होसुर प्लांट में हो रहा है और इसकी प्री-बुकिंग पिछले हफ्ते से शुरू हो चुकी है.
BMW CE 02 में मिनिमलिस्ट बॉडी पैनल, स्ट्रीमलाइन्ड फ्लैट सीट और आकर्षक रूप से एक्सपोज़्ड ड्राइवट्रेन के साथ आकर्षक डिज़ाइन है
BMW CE 02 में ऑल-एलईडी लाइटिंग, रिवर्स गियर फंक्शनलिटी, कीलेस स्टार्ट और USB चार्जिंग है
इसकी एक सिंगल 2 kWh बैटरी पैक, जो एक बार चार्ज करने पर 45 किलोमीटर की रेंज देता है.
यह सड़क पर अपने मज़बूत फ्रंट फोर्क्स और मोटे टायरों की वजह से शानदार दिखती है
CE 02 की कीमत ₹14.90 लाख एक्स-शोरूम CE 04 की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक किफायती होने की उम्मीद है
उम्मीद है कि इस महीने के अंत में लॉन्च होने पर इसकी कीमत ₹4-6 लाख के बीच होगी.