Blouse For Saree: साड़ी को फैंसी लुक देने के लिए बेस्ट रहेंगे मिरर वर्क वाले ये ब्लाउज
By ANJALI DAHIYA
OCT 01, 2024
जैकेट स्टाइल ब्लाउज आपको बोहो लुक देने में मदद करेंगे
इसमें आपको मार्केट में रेडीमेड स्टाइल के कई सारे ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे
वर्क की बात करें तो इसमें आपको गोल शेप में मिरर वर्क के कई डिजाइन वाले ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे
बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इसे आप प्लीट्स वाली प्लेन साटन साड़ी के साथ में पहन सकती हैं
अगर आप मॉडर्न डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरह के मिरर डिजाइन के स्ट्रैप ब्लाउज को पहन सकती हैं
इसमें आपको डोरियों के साथ में बैक में काफी खूबसूरत ब्लाउज का डिजाइन देखने को मिल जाएगा
बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इस तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड मिल जाएंगे
कलरफुल डिजाइन के इस ब्लाउज के साथ में आप ब्रा की जगह कप्स का इस्तेमाल करें
अगर आप डीप और फिटिंग वाले ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह से ब्रॉड डिजाइन में स्वीटहार्ट स्टाइल नेक डिजाइन वाले मिर्रो वर्क को किसी भी तरह की प्लेन या फैंसी फैब्रिक वाली साड़ी के साथ में स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह के लुक के साथ में आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल चुनें ताकि नेकलाइन खूबसूरती के साथ नजर आए