BOLLYWOOD

Blouse Designs: सिल्वर साड़ी के साथ बेस्ट लगेंगे ब्लाउज की ये खूबसूरत डिजाइंस

By ANJALI DAHIYA

SEP 18, 2024

डोरी वाले ब्लाउज पहनना हम सभी पसंद करते हैं 

इसके सिल्वर कलर के ब्लाउज में आप बैक साइड पर डीप नेक को सपोर्ट करने के लिए डोरियां लगवा सकते हैं 

चाहें तो सिल्वर के साथ मैचिंग कलर कॉम्बिनेशन जैसे डार्क ग्रीन, पिंक, मैरून जैसे डार्क कलर्स को चुन सकती हैं 

मॉडर्न लुक देने वाले स्टाइलिश ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह के सिंगल शोल्डर वाले नेकलाइन के ब्लाउज को पहन सकती हैं 

इसके लिए आप मैटेलिक कलर वाले सिल्वर फैब्रिक को चुन सकती हैं

कॉकटेल नाइट लू पाना चाहती हैं तो इसके लिए आप सीक्वेन सिल्वर फैब्रिक की मदद से भी ब्लाउज बनवा सकती हैं 

नेट वर्क एकबार फिर फैशन ट्रेंड में काफी पसंद किया जा रहा है 

इसके साथ में आपको सिल्वर नेट न मिलें तो ग्रे कलर की नेट के साथ में शिमर फैब्रिक की मदद से ब्लाउज को तैयार कर सकती हैं 

नेट के डिजाइन से आप नेकलाइन के अलावा स्लीव्स भी बनवा सकती हैं