BOLLYWOOD
Blouse Designs:
साड़ी के साथ स्टाइल करें ये फैंसी ब्लाउज, फिटिंग आएगी परफेक्ट
By ANJALI DAHIYA
OCT 08, 2024
ब्लाउज बनने के बाद तभी अच्छे लगते हैं, जब इसके ऊपर सही से फिनिशिंग की जाती है
इसके आप टेलर को ये डिजाइन दिखाएं और उससे वी नेकलाइन पट्टी वाला ब्लाउज तैयार करवाएं, इसके बाद इकसी स्लीव्स और नेकलाइन पर लेस लगवाएं
नीचे लगी हुई पट्टी पर भी आप मोती या गोटा लगा सकती हैं, इसके बाद इसमें पीछे की तरफ हूक लगवाएं
ऐसे आपका फैंसी ब्लाउज बनकर तैयार हो जाएगा, इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा
साथ ही, जब आप इसे साड़ी के साथ वियर करेंगी, तो सुंदर लगेंगी
हम हमेशा राउंड नेकलाइन वाले ब्लाउज को डिजाइन करवाते हैं, यह दिखने में काफी सिंपल लगते हैं
ऐसे में इन्हें फैंसी बनाने के लिए आपको गले पर बॉर्डर को लगाना होगा
वहीं स्लीव्स पर भी आपको गोटा या बॉर्डर वर्क से डिजाइन क्रिएट करना होगा, वहीं नीचे के हिस्से पर भी आप नेकलाइन वाले बॉर्डर का इस्तेमाल करें
इससे आपका लुक और भी सुंदर दिखाई देगा, साथ ही, इस तरह के ब्लाउज को आप सिंपल साड़ी के साथ वियर कर पाएंगी
इस तरह के ब्लाउज को आपको डिजाइन करवाना पड़ेगा, यह आपको रेडीमेड नहीं मिलेगा
आप कुछ यूनिक तरीके के ब्लाउज ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप पोंचो डिजाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं
NEXT STORY
Co-ord Sets : आउटिंग के दौरान नजर आएंगी सबसे अलग जब वियर करेंगी ये को-ऑर्ड सेट