BOLLYWOOD
Blouse Designs for Broad Shoulders:
चौड़े कंधों के लिए बेस्ट हैं उर्वशी रौतेला के ये ब्लाउज डिजाइन, दिखेंगी लाजवाब
By PRIYA MISHRA
SEP 11, 2024
अगर आप सस्ती सी साड़ी के साथ भी कोई क्लासी और खूबसूरत ब्लाउज स्टाइल कर लें,तो आपके सिंपल से लुक में भी चार-चांद लग सकते हैं
बहुत सी महिलाएं अपनी पसंद के ब्लाउज नहीं पहन पातीं क्योंकि
उनके कंधे चौड़े होते हैं
आज हम आपको उर्वशी रौतेला के कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे,जो चौड़े कंधों वाली महिल
ाओं पर खूब जचेंगे
वेलवेट ब्लाउज का ये क्लासी डिजाइन दिल को छू लेने वाला है इस क्लासी ब्लाउज में बहुत ही खूबसूरत लेसवर्
क किया गया है
अगर आपके कंधे बहुत ही ज्यादा चौड़े हैं,तो आप इस चोली कट ब्लाउज को अपने कलेक्शन का हिस्सा बना सकती हैं
अगर आप अपनी हॉटनेस से सभी का दिल जीतना चाहती हैं,तो आपको अपने वॉडरोब में इस रेड हॉट ब्रालेट ब्लाउज को जरूर शामिल करना चाहिए
कुछ नया और यूनिक ट्राई करना है,तो आपको ऑफ शोल्डर ब्लाउज का ये क्लासी डिजाइन ट्राई करना चाहिए
अगर आपको अपने चौड़े कंधों को दिखाने में शर्म आती है,तो आप इस तरह के डीपनेक शोल्डर डिजाइन गोल
्डन ब्लाउज को कलेक्शन में शामिल करें
अगर आपको लेसवर्क वाले क्लासी और सिंपल ब्लाउज पसंद हैं,तो आपके लिए एक्ट्रेस का ये ब्लाउज परफेक्ट रहेगा
इसे आप ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पहनेंगी,तो कमाल की दिखेंगी ये काफी प्यारा डिजाइन है
Latest Blouse Design: तमन्ना भाटिया के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन आपको दे सकते हैं
ग्लैमरस लुक
NEXT STORY