ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट की साल 2024 में 1 मिनट में हुई करीब 700 राखियों की बिकरी
By Simran Sachdeva
August 20, 2024
19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया था
Source : google images
इस दिन बहनों ने अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधी
इसके साथ ही एक-दूसरे को गिफ्ट देकर रक्षाबंधन की बधाई दी
इस खास मौके पर ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है
इस साल ब्लिंकिट ने हर मिनट करीब 700 राखियां बेचीं
बता दें कि इन दोनों कंपनियों ने अपने 2023 के प्रदर्शन की मुकाबले अधिक बिक्री दर्ज की है
इसी को लेकर, ब्लिंकिट के सीईओ, अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पर जानकारी साझा की
वहीं, स्विगी इंस्टामार्ट की बात करें तो बिक्री में असाधारण उछाल दर्ज किया गया, जिसकी जानकारी स्विगी इंस्टामार्ट के सह-संस्थापक फणी किशन ने एक्स पर शेयर किया