Social

BK Shivani ने बताएं गुस्सा कंट्रोल करने के लिए 10 संकल्प 

By Ritika

Sep 11, 2024

'मैं शक्तिशाली आत्मा हूं' अपने आप से यह बात बार-बार दोहराएं कि आप एक शक्तिशाली आत्मा है, जो पॉजिटिविटी से भरी हुई है

Source-Google Images

'मैं शांत हूं, मैं स्थिर हूं' किसी भी सिचुएशन में अपने आपको शांत करने के लिए मन में इस बात को दोहराएं कि मेरा मन शांत है और मैं स्थिर हूं

'मैं निडर हूं और निश्चिंत हूं' अगर आप निडर और निश्चिंत होकर किसी काम को करेंगे, तो आपका दिमागी प्रेशर कम होगा और आप बीमारियों से भी बच सकते हैं

'मेरा शरीर निरोगी है और हमेशा रहेगा' जब आप खुद को फिट और हेल्दी मानेंगे, तो बीमारियां आपके दिमाग में घर नहीं करेंगी

'मैं सदा खुश हूं' किसी भी परिस्थिति में ये बात मन में दोहराएं है कि मैं हर परिस्थिति में खुश रहूंगा और मैं खुश हूं

छठा संकल्प आपकी सराउंडिंग और आपके परिवार के लिए है, जिनसे मजबूत रिश्ते बनाने के लिए आप यह संकल्प ले सकते हैं, मेरे रिश्ते मजबूत और प्यारे हैं और मेरी हर सिचुएशन में मेरे साथ हैं

सातवां संकल्प जो आपको अपने आप से करना है वह ये कि आपका घर स्वर्ग है। जब आप अपने घर को स्वर्ग मानेंगे तो पॉजिटिविटी हमेशा रहेगी

मेरे पास भरपूर धन है। जब आप अपने आप में संतुष्ट होंगे और यह संकल्प लेंगे कि जितना भी है मेरे पास भरपूर धन है, तो आपको संतुष्टि रहेगी

परमात्मा का सुरक्षा कवच मेरे चारों तरफ है। जब आप परमात्मा को अपने चारों तरफ महसूस करेंगे, तो आपको कभी भी कोई चिंता नहीं सताएगी

मेरी सफलता निश्चित है। जब आप इस आत्मविश्वास के साथ अपने काम को करेंगे, तो आपका माइंड कंट्रोल रहेगा और आपको सक्सेस जरूर मिलेगी