By Ritika
July 08, 2024
तोते को नकल करने वाला पक्षी कहा जाता है, वह लोगों के वाक्यों को दोहरा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं सिर्फ तोता ही नहीं बल्कि और भी पक्षी नकल उतार सकते हैं?
Source-Pexels Source-Gogle Images
लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा नकलची पक्षी लायरबर्ड को कहा जाता है, ये पक्षी इंसान की आवाज के अलावा कार, अलार्म तक की नकल कर सकता है
लायरबर्ड कुत्तों के भौंकने की भी आवाज निकाल सकता है, ये पक्षी साऊथ ईस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाए जाते हैं
बता दें कि ये पक्षी उड़ने में अच्छे नहीं होते हैं लेकिन नकल में सबसे आगे होते हैं