Sports
पेरिस ओलंपिक 2024
में हिस्सा लेगी बिहार की
विधायक
July 27, 2024
Aditya kumar jha
Source- Google Image
पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है. खेलो में भारत के कुल 117 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस बार भारत की ओर से ओलिंपिक में एक विधायक भी हिस्सा लेंगी. जमुई (बिहार) से बीजेपी MLA श्रेयसी सिंह इस दल का हिस्सा हैं.
श्रेयसी सिंह शूटिंग के शॉटगुन इवेंट में खेलेगी. इस खेल का आयोजन 30 और 31 जुलाई को होने वाला है.
श्रेयसी सिंह 2020 के विधानसभा चुनाव में जमुई से बीजेपी के टिकट पर विधायक बनी.
श्रेयसी सिंह ओलिंपिक का हिस्सा बनने वाली पहली बिहार की खिलाड़ी भी है. निशानेबाजी मे इनका एक बड़ा नाम हैं.
2018 में गोल्डकोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में श्रेयसी सिंह भारत के लिए गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं.
इससे पहले 2010 और 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने डबल ट्रैप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
श्रेयसी सिंह को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका के पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं.
Next Story
Olympics 2024 Ceremony से ऐन पहले फ्रांस के रेल नेटवर्क पर हमले, सब ठप, लाखों यात्री फंसे