Cricket
WTC में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
By Ravi Kumar
SEP 20, 2024
कल बांग्लादेश के खिलाफ भारत एक समय 6 विकेट सिर्फ 144 रन पर गवां चूका था, वहां से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त साझेदारी की थी
लेकिन क्या आप जानते हैं wtc 3 में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी किन दो खिलाड़ियों ने की है.... तो चलिए जानते हैं
धनंजय/कामिन्दु बनाम बांग्लादेश
श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा और कमिंडु मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ 173 रन की साझेदारी की थी
मिराज़/रहीम बनाम पाकिस्तान
मेहदी हसन मिराज और मुश्फिकुर रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 196 रन की साझेदारी की थी
अश्विन/जडेजा बनाम बांग्लादेश
भारत के रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जाडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ 199 रन की साझेदारी की
बेयरस्टो/ओवरटन बनाम न्यूजीलैंड
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और जेमी ओवरटन ने 241 रन की साझेदारी की, जो wtc 3 में सबसे बड़ी साझेदारी भी है.
Next Story
शीर्ष 7 भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे कम टेस्ट औसत
(2018 से कम से कम 30 पारी)