BOLLYWOOD

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में जाने पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने समर्थकों से मांगी माफी

By PRIYA MISHRA

OCT 10, 2024

बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने समर्थकों से माफी मांगी है

अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि वह सेट पर आशीर्वाद देने गए थे

वह प्रतिभागी के तौर पर शो में शामिल नहीं हुए हैं, फिर भी किसी सनातनी का दिल दुखा हो तो वह माफी चाहेंगे

अनिरुद्धाचार्य महाराज को बिग बॉस 18 के प्रीमियर एपिसोड पर देखा गया था,इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है

बिग बॉस रिएलिटी शो में उनके आने से उनके समर्थकों को निराशा हुई है

अनिरुद्धाचार्य जी कहते हैं, 'यदि मेरे उस बिग बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा आपका भाई, आपका दास सारे सनातनियों से क्षमाप्रार्थी है

अनिद्धाचार्य जी ने कहा, मैं आशीर्वाद देने केवल अतिथि के रूप में गया था

 मैं ये भी साफ करना चाहता हूं कि मैंने पहले भी कहा था, मैं बिग बॉस में नहीं जाऊंगा, मैं एक प्रतिभागी के तौर पर शो में नहीं गया