Tech

iPhone 17 के फीचर्स पर बड़ा अपडेट आया सामने

By Ritika

Oct 03, 2024

सितंबर में एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया, जिसके कैमरा कंट्रोल और एक्शन बटन को लेकर काफी चर्चा है

Source-Pexels Source-Google Images

लेकिन अब सवाल है कि क्या यह फीचर अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज में भी मिलेगा?  लेकिन iPhone 17 को लेकर काफी रूमर्स सामने आते रहते हैं

ऐसे में आइए जानते हैं कि iPhone 17 के बटन में क्या अपडेट मिल सकता है

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल एक नए के साथ एक्शन बटन और वॉल्यूम रैकर्स का रिप्लेस कर सकती है। दावा किया गया है कि आईफोन 17 में नया बटन एक्शन और वॉल्यूम दोनों का काम करेगा

ऐसे में अगर आईफोन 17 में यह बटन आता है, तो कंपनी की तरफ से बड़ा अपडेट हो सकता है। इससे पहले कैप्चर बटन ने लोगों को कई चीजें कंट्रोल करने में मदद की है

माना जा रहा है कि iPhone 17 में वॉल्यूम, रिंगटोन और वे फंक्शन कंट्रोल किए जा सकेंगे जो फिलहाल कैप्चर बटन से कंट्रोल किए जा सकते हैं

अब देखने वाली बात है कि ये रूमर कितना सच होता है, और क्या एप्पल अपकमिंग आईफोन 17 में नया बटन शामिल करेगा

वहीं, दूसरे लीक्स की बात करें तो  iPhone 17 में स्लिम डिजाइन दिया जा सकता है। स्लिम मॉडल को कंपनी iPhone 17 Air के नाम से लॉन्च कर सकती है

एक रुमर की मानें तो एप्पल नई आईफोन 17 सीरीज को 2nm चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। यह पिछले चिपसेट से काफी बेहतर हो सकता है। इससे बैटरी कम खर्च होगी और परफॉर्मेंस भी सुधरेगी