Tech-Auto

UPI पेमेंट्स पर बड़ा ऑफर, मिलेगा 7500 रूपए का कैशबैक

By Pannelal Gupta

Source- Google

Oct. 01, 2024

अब UPI पेमेंट्स करने पर मिलेंगे बड़ा ऑफर, आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं 

निजी क्षेत्र के DCB Bank की ओर से 'हैप्पी सेविंग अकाउंट' लॉन्च किया है 

इस बैंक से यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन करने पर 7,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा

शर्तों के अनुसार कम से कम 500 रुपये का ट्रांजेक्शन करना होगा, साथ ही अकाउंट में 25000 रुपये का बैलेंस होना चाहिए

वहीं हर तीसरे महीने कम से कम DCB Happy Savings Account में 10 हजार रुपये का बैलेंस रखना होगा

कैशबैक हर तिमाही में ट्रांजेक्शन को जोड़कर दिया जाएगा, जब तिमाही खत्म होगा तो खाते में कैशबैक भी भेज दिया जाएगा

Happy Savings Account के तहत एक महीने में 625 रुपये और साल में 7500 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा

DCB बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नए और पुराने दोनों ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं