CRICKET
गौतम गंभीर के सामने बड़ी चुनौती, तीन साल में पाँच ICC ट्रॉफी
By PRAGYA BAJPAI
JULY 11, 2024
गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच बना दिया गया है
गंभीर 2027 तक टीम के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे
अगले तीन साल में गंभीर के निशाने पर पाँच ICC ट्रॉफी होगी
2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल खेला जाना है
2026 में ICC टी20 विश्वकप खेला जाना है
2027 में टीम वन डे वर्ल्ड कप और WTC फाइनल भी खेलेगी
ऐसे में यह गंभीर के ऊपर एक बड़ी चुनौती है की आखिर वे टीम को कितनी सफलता दिला पाएंगे
NEXT STORY
रोहित शर्मा को पीछे छोड़ जसप्रीत बुमराह ने जीता icc का यह अवार्ड