BOLLYWOOD
Bhumi Pednekar Pics:
अनंत-राधिका के रिसेप्शन में इंडो वेस्टर्न आउटफिट में पहुंचीं भूमि पेडनेकर
By ANJALI DAHIYA
Jul 16, 2024
भूमि पेडनेकर ने अनंत-राधिका के रिसेप्शन लुक से अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं
इन तस्वीरों में भूमि पेडनेकर ब्लैक कलर की इंडो वेस्टर्न साड़ी में नजर आ रही हैं
जिसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअर और 7 लेयर का नेकलेस पहना है
इसके अलावा भूमि ने मैचिंग ईयररिंग्स और एक हाथ में कड़ा स्टाइल गोल्डन ब्रेसलेट कैरी किया है
भूमि पेडनेकर ने अपना लुक एक गोल्डन कल्च के साथ कंपलीट किया है
एक तरफ जहां एक्ट्रेस के फैंस उनके इस लुक पर प्यार बरसा रहे हैं
वहीं कुछ लोगों ने भूमि को इस लुक के लिए जमकर ट्रोल किया
इतना ही नहीं यूजर्स ने तो भूमि की ड्रेस की अनंत-राधिका की शादी की सबसे बुरी ड्रेस तक कह डाला
एक यूजर ने भूमि की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, तुम्हारी ड्रेस अनंत-राधिका की शादी से सबसे बुरी है, वहीं दूसरे ने लिखा, एकदम छपरी लग रही हो
इसके अलावा एक यूजर ने तो भूमि को इंडियन अटायर खराब ना करने की भी सलाह दे डाली
उन्होंने लिखा कि साड़ी के साथ प्लीज डिसेंट ब्लाउज कैरी कीजिए
NEXT STORY
Katrina Kaif Net Worth: फिल्मों के अलावा इन जगहों से मोटी कमाई करती हैं कैटरीना कैफ, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश