BOLLYWOOD

Bhagyashree Saree Style: 50 की उम्र में भी दिखेंगी यंग! भाग्यश्री की तरह साड़ी करें कैरी

By ANJALI DAHIYA

AUG 20, 2024

एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं 

55 साल की भाग्यश्री की फिट बॉडी देखर उनकी उम्र का हिसाब लगाना मुश्किल है 

भाग्यश्री अक्सर लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आती हैं 

इसके साथ उन्होंने मल्टीकलर ब्लाउज पेयर किया है 

साड़ी में इससे मैच करता लेस वर्क भी दिखता है 

अगर आप भी सिंपल और सोबर दिखने की ख्वाहिश रखती हैं तो भाग्यश्री के इस साड़ी स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं 

गोल्डन रीगल साड़ी में भी एक्ट्रेस भाग्यश्री का ये लुक काफी खूबसूरत लग रहा है 

उनकी साड़ी में ब्लैक कलर का बॉर्डर दिया गया है 

डिफरेंट स्टाइल चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये लुक भी परफेक्ट है 

लाइट कलर की बनारसी साड़ी भी इसके लिए अच्छी च्वाइस है 

भाग्यश्री इस साड़ी को हैवी स्टोनवर्क ब्लाउज पेयर करके पहने हुए दिखती हैं