BOLLYWOOD
Best Saree:
नहीं हटेंगी निगाहें आप पर से जब पार्टी में पहनेंगी ये फैंसी साड़ियां
By ANJALI DAHIYA
Jul 19, 2024
सिंपल साड़ी लुक आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है, वहीं रेड कलर एवरग्रीन चलन में रहता है
इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची ने तैयार किया है
इस तरह की मिलती-जुलती जॉर्जेट साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये में मिल जाएगी
गुजरात के कच में तैयार की जाने वाली अजरक डिजाइन की इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर निधि ताम्बी केजरीवाल ने डिजाइन किया है
इस तरह की पूरी भरी हुई साड़ी हर तरह के फंक्शन व पार्टी लुक के लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं
नेट साड़ी एक बार फिर से चलन में नजर आने लगी है, डिजाइनर फाल्गुनी शें पीकॉक ने इस खूबसूरत साड़ी को तैयार किया है
इस तरह की गोल्डन कलर साड़ी एवरग्रीन पहनी जा सकती हैं
बता दें कि इस तरह की स्ट्रिप्स वाए डिजाइन की साड़ी आपको मार्केट में 3,000 रुपये में मिल जाएगी